लखनऊ के हिंदी रंगमंच के दर्शकों के लिए आत्मजा लेकर आ रही है अपनी प्रथम संगीतमयी नाट्य प्रस्तुति,
‘मैं अखंडिनी’। इस नाट्य प्रस्तुति में भारतीय पौराणिक महिला पात्रों की कथाओं को, महिलाओं की सामाजिक समानता के परिप्रेक्ष्य में, भावपूर्ण संगीत, काव्य और नृत्य के माध्यम से, नव स्वरूप में परिभाषित करने का प्रयास किया गया है।
महिलाओं की उपेक्षित सामाजिक स्थिति के प्रति जागरूक करती इस प्रस्तुति की विशिष्टता उसका नव रसों के सूत्र में पिरोया हुआ कथानक, नवीन प्रस्तुतीकरण तथा मौलिक गीत संगीत है जो निश्चित ही आपकी स्मृति में अंकित हो जाएगा।
नाटक का मूल विचार एवं आलेख शुभ्रा मित्तल एवं पूजा अग्रवाल का है, निर्देशिका चित्रा मोहन हैं। पूर्णत महिला कलाकारों द्वारा मंचित किए जा रहे इस नाटक की अवधि लगभग डेढ़ घंटा है।
Minimum age restriction: 12+
Date: 8th August
Time: 7:30 PM to 9:00 PM
Venue: Sangeet Natak Academy, Gomti Nagar.
GROUND FLOOR IS SOLD OUT!
BLACONY TICKETS WILL BE AVAILABLE AT THE VENUE!